राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला भर में निकाली गई प्रभात फेरियां

हिम न्यूज़,  ऊना: हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला ऊना में आज अनेक स्थानों पर प्रभात फेरियां निकाली गई। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आज अंब शहर, ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला, गगरेट उपमंडल में गगरेट से लेकर गुगलैहड की 13 ग्राम पंचायतों, हरोली उपमंडल में ग्राम पंचायत भदसाली, अप्पर बढ़ेड़ा, पंजावर, भंडयारा, ऊना उपमंडल के तहत डीसी कॉलोनी, संतोषगढ़, कुठार खुर्द तथा अन्य पंचायतों में प्रभात फेरियां निकाली गईं।

राघव शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने यह राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों में तिरंगा फहराने का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही प्रभात फेरियां भी निकाली जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें।

जिलाधीश ने कहा कि तिरंगा देश की आन बान शान और गौरव का प्रतीक है, जो सभी भारतवासियों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करता है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है कि हम सभी तिरंगे ध्वज से जुड़े नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखें।

 

Leave a Comment