Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

राज्यपाल ने किया सेंट बीड्स कॉलेज की शोध पत्रिका का विमोचन

 राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन में सेंट बीड्स कॉलेज शिमला की बहु-विषयक पत्रिका जर्नल ऑफ रिसर्चः द बीड एथेनियम के 13वें संस्करण का विमोचन किया, जो सेंट बीड्स शिक्षा समिति का आधिकारिक प्रकाशन है।

शिक्षा के क्षेत्र में सेंट बीड्स कॉलेज के योगदान की सराहना करते हुए राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि शिमला का अपना शैक्षणिक इतिहास है और इस संस्थान का इसमें महत्त्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर विश्वविद्यालय स्तर पर शोध कार्य होता है, लेकिन यह संतोष की बात है कि यह कार्य कॉलेज स्तर पर हो रहा है और इसे पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित भी किया जा रहा है। उन्होंने पत्रिका के संपादकीय और सलाहकार बोर्ड के सभी सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर सेंट बीड्स कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मौली अब्राहम और पत्रिका की प्रधान संपादक ने कहा कि इसमें विभिन्न विषयों के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं से लेख आमंत्रित किए गए थे और पत्रिका के सभी शोध लेखों की स्वतंत्र रूप से समीक्षा की गई है।

पत्रिका की प्रबंध संपादक और सेंट बीड्स कॉलेज के भौतिकी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सपना शर्मा ने पत्रिका के विमोचन के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे।