युवा: एनजीओ हिमाचल प्रदेश आपदा में  उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु “सॉशल इंम्पैक्ट पुरस्कार -2025″ से सम्मानित

हिम न्यूज़ शिमला। एपीएसडब्लूडीपी,विश्व युवक केंद्र एवं पर्यावरण अध्ययन विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पंजाब विश्वविद्यालय में 20-21 दिसम्बर 2025 को गैर सरकारी संगठनों के नेतृत्व के माध्यम से जलवायु अनुकूलन और शमन को बढ़ावा व “पर्यावरण एवं युवा” शीर्षक आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें कमल किशोर यादव, IAS, सचिव उद्योग विभाग पंजाब सरकार, डॉ. राजन वेलुकर, पूर्व कुलपति मुंबई विश्वविद्यालय और डॉ. विवेक त्रिवेदी, संस्थापक APSWDP ने हिमाचल प्रदेश के युवा: एनजीओ को हाल ही में बरसात के दौरान आपदा में किए गए उत्कृष्ट मदद एवं सेवा कार्यों हेतु “सोशल इंम्पैक्ट पुरस्कार -2025″ से पुरस्कृत किया।

यह पुरस्कार युवाः संस्था की ओर से सहसंस्थापक सुधांशु ठाकुर और ललित कुमार डोगरा के साथ संयोजक रीता, सहसचिव मोती लाल, प्रवक्ता आरती और ज्योति ने प्राप्त किया। एनजीओ के राज्य मीडिया संयोजक ठाकुर दीक्षित धलारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि,“हाल ही में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रभावित एवं जरूरतमंदों की सहायता हेतु एनजीओ ने “उम्मीद हिमाचल अभियान” संचालित किया था, जिसके अन्तर्गत लाखों रूपए की सहायता विभिन्न रूपों में एनजीओ ने प्रदान की थी, जिसके परिणामस्वरूप यह पुरस्कार एनजीओ को आज प्राप्त हुआ है,यह सम्मान केवल एनजीओ के सदस्यों का ही नहीं बल्कि साथ-साथ उन समस्त सहयोगियों को भी समर्पित है जिनके सहयोग से एनजीओ ने सेवा कार्यों को संभव बनाया था।

प्रदेश में एनजीओ वर्ष भर विभिन्न जागरूकता व सेवा अभियानों तथा रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर कार्य कर सामाजिक बदलाव के लक्ष्यों को साकार करने में जुटा है। एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने इस उपलब्धि हेतु एनजीओ के प्रत्येक सदस्य की मेहनत को श्रेय दिया है। इस कार्यशाला के समापन पर भविष्य के कार्यों में सहयोग सुनिश्चित करने की दृष्टि से एनजीओ ने APSWDP के साथ समझौता ज्ञापन“MOU” भी हस्ताक्षरित किया है। इस अवसर पर एनजीओ से सुधांशु ठाकुर, ललित डोगरा, आरती शर्मा, रितु, ज्योति व मोती लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।