हिम न्यूज़, चंबा: राजकीय महाविद्यालय चम्बा में निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान ( स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त चम्बा डी सी राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा ने अपने संबोधन में भावी मतदाताओं को अपना मत बनाने, मतदान करके लोकतंत्र को सुदृढ़ करने,मतदाता पहचान पत्र में शुद्धिकरण, नाम दर्ज करवाने,नाम कटवाने की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में लोगों को मत बनाने व लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि जो मतदाता सूची पुनरीक्षण जो पूर्व में एक बार होता था परंतु अब वर्ष में चार बार किया जा रहा है जो प्रथम जनवरी,अप्रैल,जुलाई व अक्टूबर निर्धारित है । उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बूथ लेवल अधिकारी के पास फॉर्म नम्बर 6 भरकर या ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता है ।
इसके अलावा जो मतदाता पहले से सूची में दर्ज है वह भी अपने नाम का सत्यापन अवश्य करवा लें। अगर उसमें कोई भी त्रुटि हो तो फॉर्म नम्बर 8 भरकर और यदि किसी की मृत्यु, शादी या स्थान त्याग दिया हो तो फॉर्म नम्बर 7 भरकर दोबारा से आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन समूचे हिमाचल में किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता पर आधारित सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किया गया।
कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक अरुण शर्मा,तहसीलदार सुभाष ठाकुर,निर्वाचन कानूनगो सुनील शर्मा,प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चम्बा डॉक्टर शिव दयाल,नोडल अधिकारी स्वीप चम्बा विधानसभा क्षेत्र प्रोफेसर अविनाश व निर्वाचन विभाग के अधिकारी,महाविद्यालय चंबा के प्रोफेसर व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।