Breaking
स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत में अब 100 से अधिक यूनिकॉर्न : कश्यप               मुख्यमंत्री ने शिमला में पर्यावरण मंत्रालय का एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का आग्रह किया                ऐक्टिव केस फाईडींग के लिए तेज करें प्रयास- आशुतोष गर्ग                वाणिज्यिक संस्थानों को बंद करने की समय सीमा में छूट               7 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक होगी श्रीखण्ड यात्रा               निर्धारित संख्या वाले डी-नोटिफाईड विद्यालयों की समीक्षा की जाएगी: रोहित ठाकुर               जंगल में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने तैयार किया फायर मैपिंग सिस्टमः मुख्यमंत्री               प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता : टंडन               राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ

भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

हिम न्यूज़,शिमला-प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 59 वें जन्मदिन के अवसर पर जहां प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं तो वहीं कुल्लू में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर सहित उनकी कार्यकारिणी मौजूद रही।

इस अवसर पर वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू की जनता को भी इस तरह मरीजों और उनके साथ आएं तीमारदारों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा संस्था काफी समय से गरीबों की सेवा करने के लिए आगे आती है इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के जन्मदिन के अवसर पर यहां पर भोजन वितरण किया।