हिम न्यूज़ नाहन। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज नेहरू युवा केंद्र नाहन एवं राजकीय महाविद्यालय पझौता के संयुक्त प्रयास से हाबी मान सिंह कला केंद्र, जालग, पझौता में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव “उत्थान कुसुम“ 2024 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि एसडीएम राजगढ़ राजकुमार और पद्मश्री विद्यानंद सरैक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने लोक कला संरक्षण के लिए पद्मश्री विद्यानंद सरैक और डॉ. जोगेंद्र हाबी के प्रयासों की सराहना की तथा युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एवं राजकीय महाविद्यालय पझौता द्वारा आयोजित यह महोत्सव युवाओं को उनके कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच प्रदान करता है।
नेहरू युवा केन्द्र नाहन के युवा समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 9 महाविद्यालयों और 11 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 260 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इससे पूर्व राजकीय महाविधालय पझौता की प्रधानाचार्य शिवानी शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा डॉ. जोगेंद्र हाबी, आसरा संस्था के निदेशक एवं हाबी मान सिंह कला केंद्र के संचालक ने शाल व डांगरा देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं के परिणामः युवा संवाद में शिलाई की सलोनी, राजगढ़ की सपना, नाहन का अनीश व पारुल, लोकनृत्य में देवटी मझगांव विद्यालय, कोटला बांगी विद्यालय, पझौता महाविद्यालय, भाषण प्रतियोगिता में शिलाई की संगम, नाहन महाविद्यालय की पायल, राजगढ़ की पारुल, फोटोग्राफी में कोटलाबांगी के सूर्योंश, नाहन के विशाल, नौहराधार के राजीव, कविता लेखन में नाहन के शिवम, लता, सनौरा की प्राची व निवेदिता, काटूर्निंग में नाहन के सत्यम, अंश व नौहराधार की पायल, कोलाज मेकिंग में नाहन की खुशी, सराहां की महक, नाहन की अंजनी, पोस्टर मेकिंग में नाहन की विदिशा, फागू की अनुशा, शिलाई का मंजीत व पांवटा साहिब की दीपा, निबंध लेखन में ददाहू की प्रिया, शिलाई की पलक, सराहां की साक्षी, साइंस माडल व्यक्तिगत में शिलाई का निखिल, राजगढ़ का सुमित, पझौता की अंजलि, सनौरा का दिव्यांश, सांइस माडल ग्रुप में सनौरा विद्यालय, राजगढ़ विद्यालय, भडौली विद्यालय तथा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में नाहन महाविद्यालय, राजगढ़ महाविद्यालय, ददाहू व पझौता महाविद्यालय क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।