हिम न्यूज़ सोलन । स्टार इनविटेशन नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। सोलन के canta rosa resort में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत के पांच राज्यों ने भाग लिया। दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के बच्चों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में देश के 220 बच्चों ने भाग लिया 48 बच्चों ने अपना हुनर दिखाया।
कराटे कैटेगरी में यशस्वी ज्योति आदित्य नैतिक गोल्ड मेडल मानवी तपस्या काव्या शिवन्या तान्या शिवांश यशवर्धन सम्यक भोजराज अंशुल नए सिल्वर मेडल सारिका रूही ईशान शशि आरव बिहान ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। फाइट कैटेगरी में तनिष्क चौहान रूहान शशि अंशुल निखिल काव्या मानवी समायरा गोल्ड मेडल ज्योतिर आदित्य संश्रय यशवर्धन रुद्रा नैतिक दिव्यांश अर्णव किआन अश्विक हर्षित आरव तेजस्वी शिवन्या हर्षिता तान्या ने सिल्वर मेडल शिवांश ईशान रेशव सौम्यक भोजराज साहिल विवान युवान शैव्या विहान नाम ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये। शिमला टीम ने 11 गोल्ड 25 सिल्वर 31 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये।
शिमला टीम कोच सेंसेई नारायण सिंह चौहान 3 साल से लगातार 2100/-फर्स्ट प्राइज टीम ट्रॉफी अपने नाम कर रहे हैं। नारायण सिंह ने कहा के शिमला के कई प्राइवेट स्कूल और अकादमी के बच्चों ने इसमें भाग लिया। नारायण सिंह चौहान 4th डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त है और शिमला में पिछले 16 साल से काराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वह शिनसक्तुतो गोजू रयु इंडिया कराटे फेडरेशन का ऑफ इंडिया के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर है।