अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें महिलाएं : डा. सुनीता बंसल

हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से इन दिनों स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों शाहपुर, देहरा और धर्मशाला में आयोजित हो रहे इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी सराहनीय योगदान है। विश्वविद्यालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अभी तक शाहपुर-देहरा में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी में धौलाधार परिसर दो में पांचवें स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता बंसल और कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने शिरकत की।

डॉ. सुनीता बंसल ने विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहें। समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। एक महिला को बहुत सारी भूमिकाएं निभानी होती हैं तो अगर उसका स्वास्थ्य ही ठीक नहीं होगा वो कैसे वह अपने आप को हर क्षेत्र में साबित कर पाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तनाव, असंतुलित खानपान और गतिहीन जीवनशैली से अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, जिन्हें नियमित जांच और समय पर जागरूकता से रोका जा सकता है। वहीं कुलपति प्रो. बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश दिनरात उन्नति कर रहा है। निश्चित रूप से आने वाला समय में भारत विश्वगुरू बन रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी मोबाइल वैन लेने जा रहा है। जिससे कि विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए 15 गांवों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया हो सके। शिविर में विशेष रूप से, रक्तचाप, मधुमेह की जांच, बॉडी मास इंडेक्स (BMI), हृदय संबंधी शुरुआती जांच, छाती का X-Ray से TB की जांच आदि सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। इन सभी सेवाओं को विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से आमजन के लिए पूर्णत: निःशुल्क रखा गया। शिविर के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग से आए अनुभवी चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मी एवं विशेषज्ञों की टीमों ने जांच कार्यों का संचालन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, दैनिक व्यायाम तथा योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी।

इसके साथ उन्होंने TB जैसे संक्रामक रोग के बारे मे भी विस्तृत रूप से जानकारी दी । इस कैंप के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश सूद के अलावा ईएसआई मैक्लोडगंज, ब्लॉक शाहपुर से चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितिका, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रूपाली, शैलजा, तमन्ना, पुष्पलता ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. नरेंद्र सांख्यान, सीओई जितेंद्र गर्ग, रिषी वालिया, चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराग शर्मा और नर्स रमेश बिश्नोई मौजूद रहे।