हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि वर्तमान कठिन परिस्थितियों में प्रदेश को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह विदेश यात्रा पर क्यों गए ? ऐसा लगता है कि लोक निर्माण मंत्री को हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता सरकार एवं लोक निर्माण मंत्री से पूछ रही है की अधिशाषी अभियंता धरातल पर जो अच्छा काम कर रहा था उसको कुछ नेताओं के दबाव में ट्रांसफर क्यों किया गया ? इस सवाल का जवाब लोक निर्माण मंत्री को भी देना चाहिए क्योंकि यह अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग का ही था।
भाजपा नेता ने कहा कि अगर ग्राउंड जीरो की बात करें तो मंडी जिला में हुआ नुकसान बहुत बड़ा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। जीवन में पहली बार हम सब ने इस प्रकार का बहुत बड़ा नुकसान देखा है, जहां 13000 फुट की ऊंचाई से बादल फटे और उसके उपरांत तबाही हो गई। बड़े-बड़े पावर प्रोजेक्ट, सड़के, पानी सप्लाई की स्कीमें और आधारभूत संरचना खत्म हो गया, 16 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बना था वह पूरी तरह खत्म हो गया और उसका नामोनिशान तक मिट गया। मंडी की जनता सदमे में है पर सरकार एवं लोक निर्माण मंत्री इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान त्रासदी के दौरान नुकसान 1235 करोड़ का है 500 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 700 से अधिक कुछ हद तक क्षतिग्रस्त हुए हैं, लोगों ने सामुदायिक भावनाओं में शरण लिया है। 1000 से अधिक पशुधन को हानि हुई है, पर हैरानी की बात यह है कि अभी तक प्रदेश सरकार हरकत में नहीं आई है। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को विदेश में नहीं ग्राउंड जीरो पर होना चाहिए था।