Breaking
बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में नहीं मिलेगा प्रवेश - भर्ती निदेशक         स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद - जिला रोजगार अधिकारी         उपलब्धियों भरा रहा प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल: उप-मुख्यमंत्री         परीक्षा में फेल हुआ विद्यार्थी पार्टी देने की बात कर रहा है : खन्ना         2047 तक विकसित भारत-युवाओं की आवाज विषय पर कार्यशाला आयोजित         विंटर कार्निवाल मनाली का आयोजन 2 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जा रहा है         उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे अपने एडमिट कार्ड प्रिंट कर ले         लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर होगा         भून्तर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मरीज का उपचार वाहय रोगी या आवासीय रोगी के रूप में किया जाता है :अनिता ठाकुर         सोलन विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत 11, 12 दिसम्बर के जागरूकता कार्यक्रम         2050 विद्यालय बनेंगे मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस         शिवधाम प्रोजेक्ट को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा:  विक्रमादित्य सिंह         मैक्लोडगंज मॉनेस्टरी के बाहर बनेगा भव्य द्वारभारत और तिब्बती समुदाय: आर.एस बाली         मुख्यमंत्री आउटलुक बिजनेस मैगजीन के ‘चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023’ में शामिल         राज्यपाल ने 7वें माटी सम्मान समारोह में भाग लिया सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर दिया बल         देश में इतना बड़ा भ्रष्टाचार, पर कांग्रेस चुप : खन्ना         सुख की सरकार लगातार बन रही दुख की सरकार : बिंदल         सरकारी स्कूलों के 100 बच्चों के लिए आरंभ हुई निशुल्क कोचिंग क्लासेज         सरकार के प्रयासों की हुई देश भर में सराहना: बाली         51 कऱोड़ 22 लाख रुपये की विकासात्मक परियोजना के लोकार्पण व भूमि पूजन

कबड्डी के प्रशंसकों को मंगलवार को केआईयूजी 2021 का फाइनल देखने को मिलेगा

हम निश्चित रूप से स्वर्ण पदक हासिल करेंगे: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कबड्डी कप्तान

पिछले कुछ सालों में भारतीय प्रशंसकों को शानदार कबड्डी देखने को मिली है और बेंगलुरु के जैन विश्वविद्यालय परिसर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में भी दर्शकों को अब तक यही रोमांच देखने को मिला है।

सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद, अब स्थानीय दर्शकों को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय और कोटा विश्वविद्यालय के बीच रोमांचक फाइनल देखने को मिलेगा। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) ने सेमीफाइनल में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय को 41-35 से हराया था। जबकि कोटा विश्वविद्यालय ने डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय को 39-34 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

जब सीबीएलयू के कप्तान योगेश कुमार से कोटा विश्वविद्यालय के खिलाफ होने वाले फाइनल के बारे में सवाल पूछा गया तो बिना देर किए उन्होंने कहा, “गोल्ड तो हमारा ही है। हमें खुद पर बहुत भरोसा है। हमने बहुत मेहनत की है, इसलिए हम निश्चित गोल्ड जीतेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलना बहुत अच्छा लगता है। हममें कुछ पाने का जज्बा है और हम गोल्ड जीतेंगे।

23 साल के खिलाड़ी ने अपनी जिंदगी पर अपनी मां के प्रभाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “जब मैं दो साल का ही था, तभी मेरे पिताजी का निधन हो गया था, इसलिए मेरी मां ने मेरी जिंदगी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। मुझे प्रतियोगिताओं से भी कुछ आय हो जाती थी, फिर हमें कुछ आय खेती किसानी से भी हो जाती थी, इस तरह हम अपनी जरूरतें पूरी करते रहे हैं। मेरे दो बड़े भाई भी हैं, जो परिवार का ख्याल रखते हैं। जब मैं फाइनल के लिए मैदान पर जा रहा होऊंगा, तब मेरी मां और मेरे कोच मेरे दिमाग में रहेंगे।”

कोटा विश्वविद्यालय की टीम के कप्तान आशीष बडेरसा

इस बीच कोटा विश्वविद्यालय की टीम के कप्तान आशीष बडेरसा भी अपनी टीम की जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, “फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। फाइनल के पहले हम अपनी क्षमताओं को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। हमारी टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। टीम ने प्रतियोगिता में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई और फाइनल में पहुंचना कठिन था। एक कप्तान के तौर पर मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।”

कोटा विश्वविद्यालय के कप्तान के लिए यह आसान साल रहा है। मैदान पर उतरने से पहले निश्चित तौर पर बडेरसा के दिमाग में उनके पिता होंगे। उन्होंने बताया, “दिल से संबंधित दिक्कतों के चलते मेरे पिताजी का पिछले साल निधन हो गया था। वे एक स्कूल में चपरासी के पद पर नियुक्त थे। लेकिन हमें अब भी पिताजी का वेतन मिलता है, जिससे हमारा घर चल रहा है। पिताजी के जाने के बाद मेरे लिए समय मुश्किल भरा रहा है। लेकिन हमारे परिजनों से हमें पूरा सहयोग रहा है।

मंगलवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में कबड्डी के पुरुष वर्ग के फाइनल में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय से प्रतिस्पर्धा करेगी।