हिम न्यूज़ मंडी । देशभर में 18 साल की उम्र के हुए युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने और मतदाताओं को वोट के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि इस दिन जिला के सभी कार्यालयों में मतदाताओं को निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए मतदान जरूरी है तथा सभी पात्र लोगों को वोटर आई कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र को सुदृढ़ किया जा सके ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड भी वितरित किए जायेंगे ।