मतदाता जागरूकता फ्रेंडली क्रिकेट मैच

हिम न्यूज़, करसोग :मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 26-करसोग(अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के खेल मैदान में सिविल एडमिनस्ट्रेशन इलेवन और बार इलेवन करसोग की टीम के मध्य स्वीप मतदाता जागरुकता फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 

इस फ्रेंडली क्रिकेट मैच में सिविल एडमिनस्ट्रेशन इलेवन की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बलेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 93 रन बनाए और बार इलेवन करसोग की टीम के लिए 94 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बार इलेवन करसोग की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई। फ्रेंडली क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में सिविल एडमिनस्ट्रेशन इलेवन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में 4 रनों से जीत दर्ज करते हुए ट्राॅफी को अपने नाम किया।

इस अवसर पर एसडीएम करसोग राजकुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप टीम द्वारा करसोग विधानसभा क्षेत्र के सभी 122 मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उन्हांेने कहा कि इस फ्रेंडली क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही करसोग में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाई जा रही विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों भी संपन्न हो गई।

उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन करना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार के गठन और देश के भविष्य के लिए हम सभी को मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि मतदान में बढ़चढ़ कर भाग ले और एक अच्छी सरकार के चयन में अपना योगदान करें ताकि राष्ट्र प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो सके।

फ्रेंडली क्रिकेट मैच प्रतियोगिता की विजेता टीम सिविल एडमिनस्ट्रेशन इलेवन की टीम को सिविल जज करसोग राहुल वर्मा ने ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर तहसीलदार कैलाश कौंडल, सहायक लोक संपर्क अधिकारी संजय सैणी, नगर पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।.