हिम न्यूज़, शिमला :युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 21वीं अखिल भारतीय डॉ. वाई. एस. परमार स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर, 2024 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर ग्राऊंड पचरुखी, जिला कांगड़ा में करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश व हिमाचल प्रदेश की 8 पुरुष टीमें भाग लेंगी।
यह जानकारी देते हुए खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा 29 नवम्बर, 2024 को किया जाएगा व समापन समारोह की अध्यक्षता आयुष, युवा सेवा एवम् खेल, कानून एवम् विधि परामर्शी मंत्री यादवेन्द्र गोमा करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 2.00 लाख रुपये, द्वितीय पुस्कार 1.00 लाख रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम भी भाग लेगी, जिसके चयन के लिए ट्रायल युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 25 नवम्बर, 2024 को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, दी माल शिमला में प्रातः 9.00 बजे से आयोजित करवाए जायेंगे। उन्होंने खिलाडियों से ट्रायल में भाग लेने का आग्रह किया।