विकास शुक्ला ने दी जानकारी  

हिम न्यूज़,शिमला-निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप मण्डल अधिकारी (ना०) कुल्लू , विकास शुक्ला नेजानकारी दी कि 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा चुनाव में विभिन्न सेवाओं और सामानों के प्रयोग के लिए सील्ड कोटेशन आमंत्रित की गयी है। प्रत्येक सामग्री के लिए अलग से कोटेशन ली जा रही हैं। यदि कोई पार्टी या फर्म इसके लिए इच्छुक है तो वह 22 फरवरी 2024 को 10:30 बजे तक सील्ड कोटेशन उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय कुल्लू में जमा कर सकता है।

कोटेशन इसी दिन दोपहर 2 बजे खोली जाएगी। इस कार्य के लिए गठित कमेटी द्वारा कोटेशन खोलने पर आवश्यक कार्यवाही की जानी है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर । एसडीएम कुल्लू को किसी भी कोटेशन को रद्द करने के अधिकार रहेंगे।

कोटेशन के लिए फोटोस्टेट, प्रिंटिंग, फ्लेक्स बैनर एवं साइन बोर्ड, पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन और आवास, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी, कैटरिंग, तकनीकी सामग्री और सेवाएं, इलेक्ट्रिकल आर्टिकल, स्टेशनरी आर्टिकल आदि सामान और सेवाएं शामिल की गई हैं। इस संबंध में विस्तृत शर्त भी चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई हैं। इन शर्तों की जानकारी के लिए उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय कुल्लू, से संपर्क किया जा सकता है।