हिम न्यूज़ शिमला। ग्रामीण विकास विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा 3 जनवरी, 2025 को दिव्यांग श्रेणी से कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आई.टी.) के चार पद विज्ञापित किए गए थे। इसके संदर्भ में प्राप्त आवेदनों पर आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसमें प्रथम चरण में 10 व 11 अप्रैल को दृष्टिबाधित श्रेणी के एक पद के लिए सभी आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन निदेशालय, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम वर्ग का सशक्तिकरण, ब्लॉक नम्बर 33, एस.डी.ए. कॉम्पलैक्स, कसुम्पटी, शिमला¬ में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में श्रवण बाधित श्रेणी के एक पद, शारीरिक अक्षमता श्रेणी के एक पद तथा मानसिक व बहुविकलांगता श्रेणी के एक पद के लिए आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 से 26 अप्रैल, 2025 तक निदेशालय, ग्रामीण विकास विभाग, ब्लॉक नम्बर 27, एस.डी.ए. कॉम्पलैक्स, कसुम्पटी, शिमला में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी आवेदकों को पहले ही पंजीकृत पत्र के माध्यम से सूचना भेज दी गई है, यदि किसी कारणवश आवेदक को सूचना प्राप्त न हुई हो तो आवेदक पूछताछ के लिए दूरभाष नम्बर 0177-2623819, 2623820 और 2623830 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।