हिम न्यूज़, पधर: एस डीएम पधर सुरजीत सिंह ने आज यहां बताया कि उपमंडल पधर में दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट हेतु तिथि निर्धारित की गई है। ड्राइविंग टेस्ट और वाहन की पासिंग हरड़गलू मैदान में किए जाएंगे। इसके लिए स्लॉट खोल दिये गये है l वाहनों की पासिंग हेतु संपूर्ण औपचारिकताएं जैसे फीस और टैक्स की ऑनलाइन रिसिप्ट ही मान्य होगी। साथ ही यह भी अवगत करवाया है कि सभी संबंधित निर्धारित तिथि को वांछित दस्तावेजों सहित 10:00 बजे प्रातः निश्चित स्थान पर पहुंच जाएं। बिना स्लॉट बुकिंग के किसी का भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा