18 दिसम्बर को वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टैस्ट होंगें

हिम न्यूज़,कुल्लू-परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू और में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट के लिए तिथियां जारी की हैं। जिला कुल्लू (आर.टी.ओ) में 05,12,19 और  27 दिसम्बर को व मनाली में 11 दिसम्बर को वाहनों की पासिंग होंगी। इसके साथ ही कुल्लू (आर.टी.ओ) में 20 दिसम्बर, कुल्लू  (आर. एल.ए.) में 09 दिसम्बर को व मनाली में 10 दिसम्बर को ड्राइविंग टैस्ट आयोजित किए जाएंगे. वहीं बंजार में 18 दिसम्बर 2024 को वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टैस्ट होंगें।