प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश

हिम न्यूज़ – दस जमा दो योग्यता प्राप्त छात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

इनमें – इवेंट मैनेजमैंटअर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशनन्यूट्रीशन एण्ड हैल्थ एजुकेशनपर्यटन अध्ययनवाटरशैड मैनेजमैंटहोरटीकल्चरमार्डन आफस प्रैक्टिसडेयरी टैक्नालाजी तथा थियेटर आर्ट आदि में एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम उपलब्ध हैं।

जनवरी 2023 सत्र् के लिए विभिन्न विषयों में बैचलर डिग्री मास्टर डिग्री तथा डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन रहेगी जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी इग्नू अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रशिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 व 2624613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।