हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर एक में संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। सप्ताह के अंत में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के समन्वयक तथा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष प्रो.वाचस्पति मिश्र ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता प्रो. रोशन लाल शर्मा ने की।

इस मौके पर मुख्य वक्ता ने कण्ठे कण्ठे संस्कृतम् कैसे हो, हर एक जन के कण्ठ में संस्कृत कैसे विराजमान हो, इसको अनेक प्रकार के भाषावैज्ञानिक दृष्टि से उदाहरणप्रस्तुति पूर्वक कहते हुए संस्कृत के उत्थान तथा भारत देश के उत्थान के लिए संस्कृत संबद्ध सात प्रकार के सूत्र बताए । संस्कृतं भारतस्य आत्मा, संस्कृतिप्रवाहकं संस्कृतं विराजताम्, संस्कृतेनैव वसुधैव कुटुम्बकम इस प्रकार के अनेक सूत्र बताए ।
संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो योगेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में यह संस्कृत सप्ताह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभाग के प्रो बृहस्पति मिश्र इत्यादि सभी विभागीय सदस्य उपस्थित रहे। इस समस्त संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गट्टू लाल पाटीदार और इस व्याख्यान के कार्यक्रम के संचालक डॉ. वैति सुब्रह्मणियन रहे।
संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में मोहित रहे प्रथम
इस सप्ताह के दौरान श्लोकोच्चरण प्रतियोगिता, मन्त्रोच्चारण प्रतियोगिता, श्लोकस्मरण प्रतियोगिता तथा संस्कृतगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में मोहित शर्मा ने प्रथम स्थान, दिव्या वर्मा- योगेश तिवारी ने द्वितीय स्थान और ईशा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं वेद मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता में योगेश तिवारी ने प्रथम स्थान, ज्योति धीमान ने द्वितीय स्थान तथा मोहित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्लोक स्मरण प्रतियोगिता में योगेश तिवारी एवं मोहित शर्मा ने प्रथम स्थान, शमिता जरयाल ने द्वितीय स्थान व ज्योति धीमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मोहित शर्मा ने प्रथम स्थान, ईशा देवी ने द्वितीय स्थान व पूजा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।