हिम न्यूज़ शिमला। वाल्मीकि सभा शिमला द्वारा आयोजित आज वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जतोग कैंटोनमेंट क्षेत्र में वाल्मीकि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इनके अतिरिक्त प्रदेश कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा, जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश मानक, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुरमीत सिंह, राजीव कुमार, सुशील कुमार, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा सदस्य जसवीर सिंह, पूर्व पार्षद विवेक शर्मा व वाल्मीकि सभा के सभी पदाधिकारी वह अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। इससे पूर्व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें करीब 40 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि हम सबको ऋषि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे समाज में समरसता, समानता व मानवता का भाव पैदा हो।
उन्होंने भगवान श्री राम का उदाहरण देते हुए कहा की श्री राम जी ने भीलनी के झूठे बेर खाकर समाज को उच्च नीच के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया उन्होंने अपने पुत्र लव और कुश को ऋषि वाल्मीकि जी से शिक्षा ग्रहण करवा कर समानता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि आदिकाल से जब भी समाज में कुरीतियों आई तो इस देश में महापुरुषों ने संतों ने जन्म लिया और समाज को सही दिशा दी।
भगवान श्री कृष्ण ने भी सुदामा से मित्रता की तो गरीबों के भेदभाव को समाप्त किया संत रविदास संत कबीर जी ने तुलसीदास जी ने अपने दोहों के माध्यम से समाज को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया ताकि समाज में समानता जीवंत रहे गुरु नानक देव जी ने भी गुरबाणी के माध्यम से समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।
डॉ सिकंदर कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भी गुरुओं का अनुसरण करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के माध्यम से समाज को समानता का संदेश दे रही है इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने वाल्मीकि सभा की मांग पर जतोग में सामुदायिक भवन के लिए सांसद निधि से 5 लाख देने की घोषणा की वह शमशानघाट तक एंबुलेंस रोड बनाने में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया