केंद्रीय विश्वविद्यालय में भरे जा रहे हैं रिक्त पद

हिम न्यूज़ धर्मशाला। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालय को 220 संकाय सदस्य स्वीकृत किए हैं, जिसके अन्तर्गत 32 प्रोफेसर, 61 एसोसिएट प्रोफेसर,और 127 असिस्टेंट प्रोफेसर का अनुपात सम्मिलित किया गया है | इसी चयन प्रक्रिया के  अन्तर्गत 18 प्रोफेसर, 44 एसोसिएट प्रोफेसर और 112 असिस्टेंट प्रोफेसर नियमित रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | शेष रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तीव्रगति से सम्पन्नता की ओर अग्रसर है | प्रशासनिक और शिक्षकेतर संवर्ग में समूह -A के अन्तर्गत 21, समूह -B के अन्तर्गत 32 समूह  – C के अन्तर्गत-75 पदों की सृजन स्वीकृति वित्त परिषद् और कार्यकारिणी परिषद् द्वारा प्राप्त हो चुकी है इस प्रक्रिया की सहमति विश्ववविद्यालय अनुदान आयोग से भी प्राप्त हुई है |

यहाँ कुलसचिव और वित्त अधिकारी के पद सांविधिक स्थान रखते हैं | शिक्षकेतर कमचारियों के जो पद भरे गये हैं उनमें समूह -A के अंतर्गत -16,समूह -B के अंतर्गत -14, समूह -C के अंतर्गत 41 पद 31-03-2024 तक नियमित रूप में भरे गये हैं | शेष रिक्त पदों को भरने के लिए विश्ववविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा NTA को अधिकृत करके उक्त चयन प्रक्रिया को परीक्षा के माध्यम से पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है | वहीं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत स्नातक स्तर में 82, परास्नातक स्तर में 765, पीएच-डी.में 101 (कुल संख्या 948) अपनी शिक्षापरक / शोधपरक यात्रा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2024 के अन्तर्गत तय कर रहे हैं |