हिम न्यूज़ करसोग। एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत 19 से 25 दिसम्बर,2025 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान उपमंडल करसोग में सुशासन शिविरों का आयोजन किया जाएगा और घर द्वार पर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा।एसडीएम ने बताया कि करसोग उप-मण्डल में आयोजित किए जाने वाले कैंपों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस संबंध में नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के पहले दिन 19 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:30 बजे उप-तहसील कार्यालय बगाशाड़ में कैम्प आयोजित किया जाएगा जिसके लिए नायब तहसीलदार बगशाड़ मेहर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 20 दिसम्बर, 2025 को प्रातः11:30 बजे उप-तहसील कार्यालय पांगणा में नायब तहसीलदार पांगणा हुक्म चन्द, 22 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत सराहन में खंड विकास अधिकारी करसोग सुरेंद्र कुमार व 23 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:30 बजे खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चुराग में, बीडीओ चुराग रवि कान्त को सुशासन सप्ताह के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले इन शिविरों में ई-समाधान पोर्टल, मुख्यमन्त्री सेवा संकल्प 1100 हेलपलाईन, पीएम किसान पोर्टल, भूमि सम्बन्धि ई केवाईसी, ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल व अन्य पोर्टल पर दर्ज शिकायतें, प्रमाण पत्र व अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।