नेहरू युवा केंद्र सोलन ने विभिन्न विकास खंडों में चलाया ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम

हिम न्यूज़ सोलन। नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड धर्मपुर में 11 अक्टूबर को पूर्व स्वाथ्य मंत्री डॉ राजीव सहजलविकास खंड नालागढ़ में 13 अक्टूबर को  मुख्य अतिथि मदन चौधरीविकास खंड कंडाघाट में 16 अक्टूबर को सहीद रोशन लाल  तथा विकास खंड कुनिहार के दारलाघाट में 18 अक्टूबर को पूर्व भारतीय सेना अधिकारी मनसा राम मुख्य अतिथि रहे।

इन विभिन्न कार्यक्रमों में धर्मपुर में 600, नालागढ़ में 700 , कंडाघाट में 500 तथा कुनिहार में 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी कार्यक्रमों में स्वर्प्रथम कलश यात्राए निकली गई तत्पश्चात उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा पंच प्रण शपथ ली गई जिसके बाद  उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  तत्पश्चात विभिन्न गावपंचायतो तथा विभिन्न संस्थानों से आये कलश की मिटटी को एक पात्र में रख कर मिलाया गया तथा राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए एक कलश में मिटटी डाली गई एवं बची हुई मिटटी से पोधा रोपण किया गया।

जानकारी देते हुए नेहरु युवा केंद्र सोलन की उपनिदेशक इरा प्रभात में बताया की मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत में नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है जिसकी शुरुवात ग्रामीण स्तर से हुई तथा इसके पश्चात खंड स्तर और उसके बाद राज्य स्तर तथा अंत में ये कार्यकम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण से होगा । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अगला कार्यक्रम जिला सोलन में 21 अक्टूबर को आयोजित होगा ।