हिम न्यूज़ हमीरपुर। छात्र और छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में संपन्न हो गई। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नन्हें एथलीटों का उत्साहवर्द्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत ज्यादा महत्व है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते हैं और उनमें कई गुण विकसित होते हैं, जिनसे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। एसपी ने बताया कि वह स्वयं भी बाल्यकाल से ही खिलाड़ी रहे हैं और आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो उसमें खेलों का भी बहुत बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने भी नन्हें एथलीटों को प्रोत्साहित किया। समारोह में डिप्टी डीईओ ओंकार भाटिया, प्रधानाचार्य विपिन माहिल, राकेश वर्मा, राजेश चंद्र, तेज सिंह, नरेश ठाकुर, भूपिंदर ठाकुर, प्रवक्ता प्रवीण कुमार, कमलेश कुमार और प्रदेश के विभिन्न जिलों के शारीरिक शिक्षक भी उपस्थित रहे।
लड़कों में वीर नाहर और लड़कियों में सोनल ठाकुर बनीं बेस्ट एथलीट
छात्रों की एथलेटिक्स ट्राफी जिला ऊना ने जीती। जबकि, हमीरपुर दूसरे और सिरमौर तीसरे स्थान पर रहा। छात्राओं के वर्ग में मंडी पहले, हमीरपुर दूसरे और सिरमौर तीसरे स्थान पर रहा। लड़कों में ऊना के वीर नाहर और लड़कियों में सोनल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। अंतिम दिन हुए मुकाबलों में 100 मीटर दौड़ में वीर नाहर पहले, युवम जोशी दूसरे और सक्षम सिंह तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों में खुशी प्रिया पहले, कनिष्का दूसरे और राधा तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में सोनल ठाकुर पहले, खुशी दूसरे और मनीता तीसरे स्थान पर रही।
डिस्कस थ्रो में वर्षा प्रथम, कनिका द्वितीय, पल्लवी ठाकुर तृतीय रही। लड़कों में वंशित चंदला पहले, साहिल दूसरे और प्रवीण तीसरे स्थान पर रहा।