Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

दो खबर: मुख्यमंत्री नारी को नमन समारोह की अध्यक्षता करेंगे, एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई

हिम न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री नारी को नमन समारोह की अध्यक्षता करेंगे

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 30 जून, 2022 को धर्मशाला में राज्य स्तरीय नारी को नमन समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों में महिला लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई

परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने ट्रांस्पोर्टरों के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग से अनापत्ति कर प्रमाण पत्र (एनओटीसी) के बिना स्पेशल रोड टैक्स (एसआरटी) जमा करवाने की तिथि 31 दिसम्बर, 2022 तक बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा कि इस तिथि को किसी भी स्थिति में 31 दिसम्बर, 2022 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।