तोरुल एस रवीश ने उपायुक्त का संभाला पदभार

हिम न्यूज़, कुल्लू: 2016 बैच की आईएएस  अधिकारी  तोरुल एस रवीश ने आज यहां उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगी ।  उन्होंने कहा कि पर्यटन तथा बागवानी कुल्लू ज़िले की आर्थिकी का आधार हैं, इनके विकास के लिए  प्रयास किये जायेंगे, इसके साथ ही  सरकार की महत्वाकांक्षी  योजनाओं तथा सुख आश्रय  योजना को भी बेहतर तरीके के अमलीजामा पहनाने के भी प्रयास  किये जायेंगे