हिम न्यूज़ धर्मशाला –शिंकुला पर्वत श्रेणी तथा बड़ा भंगाल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जाएगा। सोमवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने पर्वतारोही एवं जिला परिषद सदस्य बाघणी वार्ड रविंद्र कुमार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन की ओर से तिरंगा झंडा भेंट किया गया। इसके साथ ही बड़ा भंगाल में वन अधिकार समिति की सचिव पवना कुमारी भी स्थानीय लोगों के साथ तिरंगा झंडा फहराएंगी।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कांगड़ा जिला की सभी पंचायतों तथा घरों में झंडा फहराने के लिए आवश्यक तौर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से 3 लाख 40 हजार के करीब ध्वज पंचायत स्तर तक पहुंचा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या पंचायत के प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर या ब्लाक स्तर पर ध्वज की खरीद सकता है इस के लिए न्यूनतम मूल्य 25 रूपये निर्धारित किया गया है इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी नगर निकायों को ध्वज उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि 13, 14 तथा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा इस के लिए ऐप के माध्यम से तिरंगे के साथ सेल्फी भी अपलोड की जाएगी।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है तथा हर पंचायत प्रतिनिधि को इस अभियान के साथ जुड़ने का आग्रह किया गया है इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को भी हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा गया है।