लोगों की समस्याओं का हो अविलम्ब समाधान- ओमकांत ठाकुर

हिम न्यूज़,मंडी-सुशासन सप्ताह के अवसर पर ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत रविवार को सदर उप मंडल की ग्राम पंचायत कटौला में कटौला ,कमांद, नवलाय, सेगली, बागी तथा टिहरी के लोगों की समस्याओं को सुना गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘प्रशासन गाँव की ओर’ अभियान सरकार का एक परिवर्तन कारी प्रयास है जिसका उद्देश्य शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाना है । लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक लाभ समय पर प्राप्त हो, उन्हें मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर मिले, यही इस कार्यक्रम का मूल मंत्र है।

प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार स्थानीय प्रशासन का प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं का अविलम्ब समाधान किया जाए इसलिए गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उनके विभाग से संबंधित शिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित निपटान सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी प्रदान की गई।एसडीएम ने बताया कि 23 दिसम्बर सोमवार को नगर निगम क्षेत्र मंडी के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम कार्यालय सदर मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।