नशे के दलदल में फंसती जा रही है युवा पीढ़ी : कार्तिकेय शर्मा

हिम न्यूज़ शिमला। आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। यह हमारे समाज के लिए घातक है। बच्चों का खेलों की ओर रुझान कैसे बढ़े, इसकी और ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। नशे ने हमारे समाज की आबोहवा खराब कर दी है। ऐसे में हमारे बच्चे खेलों को चुने नशा नहीं। यह बात खंड विकास अधिकारी टुटू कार्तिकेय शर्मा ने कही। वे ग्राम पंचायत गलोट में आयोजित स्पेशल ओलंपिक गेम्स में सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर आई हर्षिता ठाकुर के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे में फंसते देख बहुत पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि हर्षिता ठाकुर वह कार्य किया जो हर व्यक्ति के लिए मुश्किल कार्य है।

विद्यापीठ शिमला के संस्थापक डॉ रमेश शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने हर्षिता के जज्बे को सलाम किया। कहा कि हमें भी हर्षिता से कुछ सीख लेनी चाहिए। इस बिटिया ने आज क्षेत्र ही नहीं देश के मानचित्र में भी पंचायत को लाकर खड़ा किया है। उन्होंने हर्षिता का हौसला बढ़ाने के लिए ऐच्छिक निधि से 11,000 रुपए का चेक भी दिया।

पंचायत प्रधान रंजना ठाकुर और उपप्रधान राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। इस दौरान 1963 के भारत चीन युद्ध में राष्ट्रीय कोष में दान देने वाले लोगों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि हर्षिता ठाकुर इटली के तुरीन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक गेम्स में स्नोबोर्डिंग में पदक जीतकर आई हैं। इसी कड़ी में पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।