हिम न्यूज़, सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एलोपैथी फार्मासिस्ट के 27 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए अधिसूचना 31 अगस्त, 2022 को जारी की गई है।
यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि अधिसूचित पदों को भरने के लिए रोज़गार कार्यालयों से योग्य उम्मीदवारों की सूची 25 सितम्बर, 2022 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिमला-9 को प्रेषित की जानी है।
उन्होंने योग्य उम्मीदवारों से आग्रह किया कि आवेदक रोज़गार कार्यालयों में अपना पंजीकरण अद्यतन करवाएं ताकि योग्य आवेदकों की सूची विभाग को प्रेषित की जा सके।
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, राजपत्रित श्रेणी-1 के 30 पदों को बैकलॉग के आधार पर भरने के लिए अधिसूचना 03 सितम्बर, 2022 को जारी की गई है।
यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने बताया कि यह पद, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए अनारक्षित वार्ड/भूतपूर्व सैनिको के आश्रित, अनुसूचित वार्ड/भूतपूर्व सैनिको के आश्रित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड/भूतपूर्व सैनिको के आश्रित के लिए बैच के आधार पर तथा अनुबन्ध आधार पर भरने के लिए अधिसूचित की गई है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योग्य उम्मीदवार की सूची रोजगार विभाग द्वारा 17 सितम्बर, 2022 तक आयुष विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला-9 को प्रेषित की जानी है। इस संदर्भ में आवेदक रोजगार कार्यालयों में अपना पंजीकरण अद्यतन करवा लें, ताकि आवेदकों की सूची आयुष विभाग को प्रेषित की जा सके।