शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

हिम न्यूज़ जुब्बल। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लगभग 4 करोड़ रुपए की तीन अलग-अलग और महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं के उद्घाटन किये जिसमे कि उपमंडल सरस्वती नगर के 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित खाटल सौरावीं उठाऊ सिंचाई योजना तथा 65 लाख की राशि से निर्मित “चामशु मसीना” उठाऊ सिंचाई योजना का उद्धघाटन किया। इन दोनों परियोजनाओं से रावीं और थाना पंचायत के निवासी और आसपास के नागरिक लाभान्वित होंगे जो कि एक बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और ये परियोजनाएं क़ृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगी। रोहित ठाकुर इसके बाद शुराचली क्षेत्र की दूर दराज़ पंचायत रोहटान पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 2 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित शुराचली क्षेत्र की आंशिक रूप से पेयजल प्राप्त बस्तियों के लिये उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया।

इस परियोजना के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत झगटान और ग्राम पंचायत मांदल के साथ भोलाड़, थाना और रावीं पंचायत के निवासी लाभान्वित होंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह एक अति महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे कि गर्मियों के दिनों में पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी और सामान्य दिनों में भी स्थानीय लोगों को पानी की भरपूर उपलब्धता रहेगी। साथ ही उन्होंने 38 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली एक और महत्वपूर्ण योजना का ज़िक्र भी किया जिसके अंतर्गत पब्बर नदी से एक बड़ी उठाऊ पेयजल का निर्माण किया जाना है और जुब्बल और कोटखाई क्षेत्र की 28 पंचायतें इससे लाभान्वित होगी जिससे कि पेयजल की आवश्यकता को सुनिश्चित किया जायेगा और मई 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है।

अपने प्रवास के अंतिम चरण में रोहित ठाकुर नवयुवक मण्डल ढाडी द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री परमानन्द पनाटू मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट सीज़न 3 के समापन समारोह में शरीक हुए जहाँ पर स्थानीय लोगों ने उनका भरपूर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सर्वप्रथम उन्होंने फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनायें दी। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि शुराचली क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और भावनात्मक सम्बन्ध है जिसकी नींव स्वर्गीय ठाकुर रामलाल द्वारा रखी गई थी और आज इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर वे अति प्रसन्न है और सभी ग्रामवासियो और खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हैं।

खेल व्यक्तित्व निर्माण और चरित्र निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण

खेलों के महत्त्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि खेल किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण और चरित्र निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज के समय में जब हमारा युवा नशे के दलदल में डूबता जा रहा है खेलों कि महत्ता और ज़रूरत पहले से और अधिक हो चुकी है। इसलिए वे इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का समर्थन करते और भविष्य में भी वे चाहते है इस प्रकार के आयोजन होते रहें। युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र और युवा वर्ग देश का भविष्य है और राष्ट्रनिर्माण में उनकी सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिये उन्हें चाहिए कि वे अधिकाधिक अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाए। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के हित में अभूतपूर्व कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत पिछले लगभग 2 वर्षों में शिक्षा विभाग में हज़ारों पदों को भरा गया है और ये प्रक्रिया लगातार जारी है। इसके अतिरिक्त, जुब्बल-नावर-कोटखाई में सड़कों के बनने और उनके स्तरोन्नत करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

देशमौलिया देवता मंदिर के लिये 25 लाख देने की घोषणा

शिक्षा मंत्री ने देशमौलिया देवता मंदिर के लिये 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कम्युनिटी सेंटर के कार्य को पूर्ण करने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कम्युनिटी सेंटर के कार्य के लिये 20 लाख पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्थानीय युवक मण्डल को 50000 रुपए देने कि घोषणा की। अपने सम्बोधन के अंत में रोहित ठाकुर ने स्थानीय जनता का धन्यवाद किया और सभी के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें भी दी।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झोहटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल सिथटा, स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधि और सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री 11 नवम्बर को जुब्बल-कोटखाई के प्रवास पर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 11 नवम्बर को जुब्बल के प्रवास पर होंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 11 नवंबर, 2024 को प्रातः 9.30 बजे नागरिक आजीविका केंद्र, जुब्बल के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वह प्रातः 10:15 बजे नागरिक अस्पताल जुब्बल में रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री खंड स्तरीय बाल मेला (प्राथमिक और प्रारंभिक) स्कूल के मुख्य अतिथि होंगे, साथ ही प्रतिष्ठित ठाकुर राम लाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (लड़के) जुब्बल को गोद लेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री दोपहर 1:30 बजे सीएचसी कोटखाई में रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात वह कोटखाई में प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर के लिए स्थल का निरीक्षण करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।