हिम न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त तोरुल रवीश ने भारी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों आवश्यक सेवाओं की बहाली को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सड़क बहाली का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है। पिछले कल अलेऊ में सड़क बहाली का कार्य काफी हद तक किया गया था परंतु गत रात में भारी बारिश के कारण उस कार्य को नुकसान पहुंचा है आज इस कार्य को शुरू किया गया है। आज प्रातः आनी में सुबह दो मकान भूस्खलन से बह गए हैं जिसमे एक शव बरामद हुआ है तथा 1 व्यक्ति के लापता होने की दुखद घटना हुई तथा खोज एवं बचाव कार्य जारी हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में सभी कार्यों की बहाली तेजी से चल रही हैं। मनाली में जल शक्ति विभाग की पेयजल की योजना को रविवार तक सुचारू रूप से चला दिया जाएगा। बंजार व सैंज को छोड़कर बाकी जगह बिजली की बहाली भी पूरी तेजी के साथ की जा रही है जो काफी हद तक बहाल की गई है । राष्ट्रीय राजमार्ग 03 का लगभग 100 किलोमीटर का भाग विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ है।कुल्लू मनाली के मध्य लेफ्ट और राइट बैंक दोनों पर कनेक्टिविटी को बहाल किया जा रहा है। बाह्णु पुल तथा अलेउ सड़क दोनों का कार्य तेजी से चल रहा है।
जिले में बंजार उपमंडल में 45 सड़कें, कुल्लू में लग वेली सहित में 37, मनाली में 28 तथा निरमंड में 20 सड़कें बंद हैं। उन्होंने कहा कि जिला में 191 डीटीआर तथा 35 पानी की स्कीमें प्रभावित हैं। जिनकी बहाली युद्धस्तर पर चल रही है। कुल्लू से मंडी के बीच प्राथमिकता के आधार पर वाहनों की आवाजाही का प्रबंधन किया जा। रहा है उन्होंने कहा कि लग बेली में 2- 3 गांवों में भूस्खलन से खतरा उत्पन्न हुआ है जिसका मौका करके यहाँ के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया हैं।
बंजार में भी गांवों में भूस्खलन से खतरा उत्पन्न हुआ जिनके लिए तकनीकी एजेंसी से इसका अध्ययन करवाया जा रहा है। बंजार उपमंडल में 7 जगह पर राहत शिविर चल रहे हैं। उन्होंने अपील की मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, नदी नालों के पास न जाएं।
कुल्लू, बंजार और मनाली के शिक्षण संस्थान 30 अगस्त को बंद रहेंगे
एसडीएम बंजार, कुल्लू एवं मनाली से प्राप्त रिपोर्टों एवं अनुशंसाओं के अनुसार, हाल के दिनों में हुई भारी वर्षा के कारण कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कें अवरुद्ध होने और कुछ पैदल पुलों के बह जाने की घटना हुई है। ऐसी स्थितियों में शैक्षणिक संस्थानों में आने-जाने वाले छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उपायुक्त-एवं-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), तोरुल एस. रवीश ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपमंडल कुल्लू, बंजार और मनाली के स्कूल, डाइट, आंगनवाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआईएस, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज (सरकारी और निजी) सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 30 अगस्त 2025 को बंद रखने आदेश जारी किये हैं।