हिम न्यूज़ चंबा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा उत्तर भारत की सबसे प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के स्वरूप को और बढ़ाने के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा । वह आज विश्राम गृह छतराड़ी में लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि श्री मणिमहेश यात्रा उत्तरी भारत की सबसे प्रसिद्ध यात्राओं में से एक मानी जाती है। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की दृष्टिगत और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। ज़िला चंबा के साथ कांगड़ा ज़िला को भी मास्टर प्लान का हिस्सा बनाया जाएगा ।
साथ में उन्होंने कहा कि चूंकि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ संख्या रही है । ऐसे में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जाना आवश्यक है। उप मुख्य सचेतक ने कहा कि साहसिक,धार्मिक एवं ईको पर्यटन के लिहाज से ज़िला कांगड़ा- चंबा के साथ लगते कई ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल हैं जो विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बना सकते हैं। ऐसे अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिहाज से राज्य सरकार द्वारा इको टूरिज्म बोर्ड बनाने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं ।