हिम न्यूज़ शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज लोक भवन से ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, राष्ट्रीय युवा महोत्सवदृ2026’ के लिए चयनित हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से रवाना किया। यह प्रतिनिधिमंडल 9 से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसका आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश से कुल 70 प्रतिभागी, जिनमें 65 युवा और पांच एस्कॉर्ट शामिल हैं, इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर भाग लेंगे।

युवा नेताओं को बधाई देते हुए राज्यपाल ने उन्हें आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीत या हार से अधिक विचारों की प्रभावशीलता और उनकी छाप महत्त्वपूर्ण होती है। राज्यपाल ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि केवल स्वस्थ और एकाग्र पीढ़ी ही विकसित भारत के निर्माण में सार्थक योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और स्वस्थ मस्तिष्क के साथ ही राष्ट्र की प्रगति की कल्पना और उसमें योगदान संभव है।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के शब्दों का स्मरण करते हुए कहा कि सपने वे होते हैं जो खुली आंखों से देखे जाते हैं। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि देवभूमि हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे ये युवा अपने विचार ऐसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा और पहचान प्राप्त हो। इससे पूर्व, एमवाई भारत हिमाचल प्रदेश के सहायक निदेशक विजय कुमार तथा जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने राज्यपाल का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
प्रदीप कुमार ने चयन प्रक्रिया और डायलॉग के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को नीति, प्रौद्योगिकी, खेल और सतत विकास में नेतृत्व के माध्यम से राष्ट्र निर्माण से जोड़ता है। एनएसएस राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सरोज भारद्वाज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम 12 जनवरी को संपन्न होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।