सरकार ने बढ़ाई खिलाड़ियों की सम्मान राशि

हिम न्यूज़ पालमपुर। आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि हिमाचल सरकार, खिलाड़ियों को उचित सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ खेलों तथा खिलाड़ियों के लिये आधारभूत ढांचे के विकास के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है।  रविवार को आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, ग्राम पंचायत भट्टू में भट्टू बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने भट्टू विलेज क्लब को बैडमिंटन का शानदार टूर्नामेंट आयोजन गांव में करने सराहना की। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों और गांव वासियों को बधाई दी।

गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व प्रदेश के इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशाखोरी सरकार और समाज के समक्ष बड़ी चुनोती है और खेलों के माध्यम से ही युवाओं को नशाखोरी से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भट्टू विलेज क्लब अपने स्तर पर खेलों का आयोजन कर युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ रहा है यह बहुत सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा गांव में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के लिये बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट के जीर्णोद्धार के लिये हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट  की फ्लोरिंग के लिये धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

इससे पहले प्रतियोगिता के कन्वीनर अरुण राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 15 और अंडर 19, वेटरन्स, ओपन सिंगल, ओपन डबल, लड़कियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन में डबल में विजेता करण और जतिन कपूर क्लब कांगड़ा की टीम रही और उपविजेता अशीम एवम अशिव नालागढ़ की टीम रही। सिंगल प्रतियोगिता में प्रथम करण कांगड़ा और साहिल उपविजेता रहे।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रधान अशोक कुमार, भट्टू विलेज क्लब के उपाध्यक्ष कुलवंत राणा, मोहिंदर सिंह राणा सहित क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य , इलाके के गणमान्य लोग और खिलाडी उपस्थित रहे।