Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

31 जुलाई को खोले जाएंगे सियूण्ड बांध के गेट

हिम न्यूज़ मंडी-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पार्वती-3 पावर स्टेशन के सियूण्ड स्थित बांध में एकत्रित गाद की निकासी के लिए 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 31 जुलाई शाम 9 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जायेंगे, जिस कारण सियूण्ड बांध से लेकर लारजी तक सैंज नदी का जल स्तर बढ़ सकता है ।

उन्होंने आम लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि इस दौरान सैंज नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए एहतियात बरतें और नदी के किनारे न जाएं और न ही अपने मवेशियों को ले जाएं । उन्होंने पार्वती परियोजना प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वे इस दौरान लोगों तथा पर्यटकों को विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा सैंज नदी के समीप न जाने बारे जागरूक करें।