हिम न्यूज़ शिमला। विधानसभा सत्र के समापन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों पर सदन से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी। जनहित के हर मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल करती रहेगी और प्रदेशवासियों के बेहतरी के लिए काम करने के लिए बाध्य करती रहेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित हमारी प्राथमिकता है उसके लिए हम सरकार से दो-दो हाथ हमेशा करते रहेंगे। इस बार का विधान सभा सत्र हिमाचल के सबसे छोटा बजट सत्र था, जिसमें मात्र 15 बैठकें हुई। सभी विधायकों ने प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे उठाए। उनकी समस्याओं का समाधान करवाने, उनके सवालों एक जवाब लेने का प्रयास किया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन के बाद हम प्रदेशवासियों के हक़ के लिए आम जनता के बीच से आवाज उठाएँगे। सरकार की गारंटियों पर प्रदेश बढ़ रहे भ्रष्टाचार और माफियाराज के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम प्रदेश से माफियाराज के नेस्तनाबूत होने तक रुकेंगे नहीं। देवभूमि में माफिया राज के लिए जगह नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा सभा ने सदैव उच्च आदर्श प्रस्तुत किए हैं। यहां देश भर के सदनों से माननीय आते हैं और हिमाचल की विधान सभा की कार्यवाही देखते हैं और हिमाचल विधान सभा और उसके माननीय सदस्यों की प्रशंसा करते हैं। इस प्रकार के उच्च मानदंड स्थापित करने और उसे बनाए रखने के लिए इस सदन के सभी माननीय सदस्य बधाई के पात्र हैं।