हिम न्यूज़, हमीरपुर – सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि हमीरपुर स्थित हीरा नगर द्वारा छोटी गाडिय़ों को किराए पर लेने के लिए सरकारी पंजीकृत इच्छुक ठेकेदारों से मोहरबंद दर निविदाएं 8 सितम्बर तक आमंत्रित की गई है। निविदाएं 9 सितम्बर को सुबह 10 बजे भर्ती कार्यालय हमीरपुर में खोली जाएगी।
उन्होंने बताया कि जी.एस.टी.(वस्तु एवं सेवा) नंबर निविदाएं पर साफ छपा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय स्थित हीरा नगर में 8 सितम्बर से पहले किसी भी कार्य दिवस समय में अथवा दूरभाष नंबर 01972-222214 पर सम्पर्क कर सकते हैं।