हिम न्यूज़ शिमला – आज देश भर की तरह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में भी देश के प्रथम प्रधानमंत्री व पूरे देश के बच्चों के प्रिय चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
![](http://himnews.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221114_205711.jpg)
कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधानाचार्य कामिनी शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबुद्ध शिक्षकों ने इस दिन को मनाने की रीत बदल डाली। आम तौर पर प्रत्येक कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने हेतु विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। परन्तु सभी शिक्षकों ने सुझाव दिया कि क्यों ना सभी शिक्षक कुछ प्रस्तुतियां देकर बच्चों के दिन को यादगार बना लें, तो इसी उद्देश्य की पूर्ति करते हुए शिक्षक वर्ग के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां- पहाड़ी गीत, समूह गान, पंजाबी नृत्य, कविता पाठ व सबसे रोचक पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की गई।
![](http://himnews.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221114_205654.jpg)
सभी बच्चों ने इस दिन को खूब उत्साह के साथ मनोरंजन करते हुए मनाया। एन एस एस प्रभारी के कर्मठ प्रयासों से बच्चों के लिए बाल दिवस के शीर्षक वाले एक सुन्दर सेल्फी पॉइंट को भी निर्मित किया था। शिक्षक वर्ग ने खास तौर पर बच्चों के लिए की ओर से विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर बी एड प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे व कार्यक्रम का हिस्सा बने।
अंत में कार्यकारी प्रधानाचार्या ने सभागार को सम्बोधित करते हुए बच्चों को शुभाशीष दिया व जीवन में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।