टांडा मेडिकल कालेज उत्कृष्ट संस्थान के रूप में होगा विकसित: बाली

हिम न्यूज़ काँगड़ा। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने कहा कि डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा को उत्कृष्ट चिकित्सा कालेज के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के सभागार में पैरामेडिकल छात्र संगठनों द्वारा आयोजित जेनसिस 2024 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस एस बाली ने कहा कि डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्कूल को स्तरोन्नत कर नर्सिंग कालेज का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही टांडा मेडिकल कालेज में नवजात शिशुओं को स्तनपान के लिए प्रोस्ताहित करने के लिए शिशुओं तथा जच्चाओं के लिए लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर भी खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा पैरामेडिकल कर्मचारियों का कार्य किसी भी स्वास्थ्य संस्थान के लिए अतुलनीय है। उन्होंने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ को भी बेहतर सुविधाएं मिलें इस के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि पैरामेडिकल स्टाफ बेहतर तरीके से रोगियों की देखभाल और उपचार में अपना सहयोग सुनिश्चित कर सकें।

उन्होंने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हाल ही में टांडा मेडिकल कॉलेज में गुर्दे का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने समस्त टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया दिल के छेद और वल्व प्रत्यारोपण की सुविधा भी मेडिकल कॉलेज टांडा में मरीजों को मिल रही है यह भी कॉलेज की बहुत बड़ी उपलब्धि है। आर.एस बाली ने पैरामेडिकल प्रशिक्षुओं द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और उन्होंने अपने संबोधन के दौरान टांडा मेडिकल कॉलेज के समस्त इतिहास के बारे में बच्चों को बताया।

उन्होंने बताया इस टांडा मेडिकल कॉलेज ने अपने निर्माण से लेकर आज तक क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की है। इससे पहले कालेज की कार्यकारी प्रिंसिपल सुमन यादव ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जेनसिस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पैरामेडिकल प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डा मेजर अवनिंद्र कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।