हिम न्यूज़, सोलन : इस सुंदर शहर सोलन में हर रोज़ किसी न किसी कारण से लोगों का आना जाना लगा रहता है, इसमें जहां युवा होते हैं वहीं बुजुर्ग और महिलाओं का भी आना होता है,लोकल लोग तो रहते ही हैं.
सोलन शहर के बिचों बीच बना यह हवा घर अपनी बदहाली की दास्तां सुना रहा है. नेता तो नेता प्रशासन का ध्यान भी ऐसी जगहों पर नहीं जाता, जहां लोग कुछ देर आराम के लिए बैठते हैं। हर रोज यहां से हजारों लोग गुजरते हैं लेकिन इसकी व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई आवाज नहीं उठाता, नगर पालिका से नगर निगम बन गया लेकिन सोलन को सुंदर बनाने वाले नेता ,पार्षद कहीं नजर नहीं आते, राजगढ़ रोड पर स्थित हवा घर जो हरि मंदिर के पास था वो कहां जमीं दोज हो गया कोई खबर नहीं ।शाम के समय बुजुर्ग लोग बैठा करते थे गपशप करते थे। आज ये प्रवासी का रेन बेसरा बन गया है.
संजीव शर्मा ने जो पोस्ट शेयर की है उसमे साफ़ पता चल रहा है कि इस रेन शेल्टर को बनने के बाद नगर निगम इसे भूल ही गया है. निगम के चुने हुए लोगो को भी जब यहाँ से गुजरते होगे तो उन्हें यह नज़र नहीं आता होगा. फेसबुक की इस पोस्ट में फोटो दिख रहे है वो सारी हालात बयान कर रहे है.
क्या प्रशासन को इसकी खबर नहीं रहती। क्या यह हवा घर नये लुक में दुरूस्त होंगे।