हिम न्यूज़ चंबा। 01- कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र में 03- विधानसभा अनुभाग चम्बा की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता अभियान” ( स्वीप) टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में आज ग्राम पंचायत अठलूँई व ग्राम पंचायत कीड़ी के गाँव भबला, लग्गा, द्रोबड़, छिगला, सलोली, समेला, चलोगा, बिसनाल, पद्धरूइं, शकला, हसला, डली तथा अठलाड़ी के मतदाताओं और नव पंजीकृत मतदाताओं को हस्ताक्षर, मतदाता शपथ व अन्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान को लेकर जागरूक किया गया।
विधानसभा अनुभाग चम्बा स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि आगामी 1 जून को हिमाचल में होने वाले आम लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को जानने के लिए क्षेत्र में पहुंच कर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । उन्होंने लोगों को मतदान सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा वोटर हेल्पलाइन, वीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी।
उन्होंने मतदाताओं को बताया कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है । मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है जो नागरिकों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदार के साथ साथ राजनीतिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करती है। मतदान के माध्यम से लोग अपने जन प्रतिनिधि चुनते हैं और अपनी आवाज को निर्णयों में शामिल करने का अफसर प्राप्त करते हैं। मतदान में प्रतिभागी बनकर, नागरिक सार्वजनिक नीतियों को प्रभावित करने का अधिकार प्राप्त करते हैं और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता दिखाते हैं।
इस दौरान स्वीप टीम के सदस्य शेखर ने लोगों को निष्पक्ष एवं निर्भय मतदान करने की शपथ दिलवाई । साथ ही टीम के सदस्य दीपक व डॉ राजेश सहगल द्वारा “मेरा वोट मेरी ताकत” की शपथ के अंतर्गत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन और दबाब में मतदान न करने तथा अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ पर हस्ताक्षर करवाये तथा शपथ भी दिलवाई गयी। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, महिला मंडल, युवक मंडल सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।