हिम न्यूज़ हमीरपुर– एडीएम जितेंद्र साजटा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत 2.0 की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी उपलक्ष्य में पूरे भारत वर्ष में नेहरू यूवा केन्द्र संगठन द्वारा 744 जिलों में स्वच्छ भारत 2.0 अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में मुख्यत: सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहण, गांव का सौंदर्यीकरण, जल संसाधनों की साफ़ सफाई स्वच्छता को व्यवहार में लाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले में 12 हजार किलो कचरा इकठ्ठा किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत 2.0 का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी जी ने भारत को स्वच्छ और विकसित देश बनाने की जो कल्पना की थी हम सभी को मिल के उसे पूरा करना है।
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने स्वच्छ भारत 2.0 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बैठक में सीएमओ, बीडीओ हमीरपुर, जिला भाषा अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, ईओ नगर परिषद, डीआरडीए हमीरपुर, एनएसएस नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।