हिम न्यूज़ किन्नौर-हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने गत दिवस किन्नौर जिला के निचार उपमंडल में विभिन्न विकास कार्य के लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि के लोकार्पण व शिलान्यास किए। सूरत नेगी ने रावा से विकासनगर तक बनने वाली स्पेन (रज्जू-मार्ग) का शिलान्यास किया जिस पर 20 लाख रुपये की राशि व्यय की जायेगी। उन्होंने जातिदा से किलंग-पू तक बनने वाले सड़क-मार्ग का भी शिलान्यास किया जिसके लिए प्रारम्भिक तौर पर 10 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने महिला मण्डल पत्थर-पूह के भवन का भी शिलान्यास किया। इसके निर्माण के लिए प्रारम्भिक तौर पर 3 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। सूरत नेगी ने महिला मण्डल बरी के भवन की भी आधार शिला रखी। इसके निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। सूरत नेगी ने 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन बरी का लोकार्पण भी किया। उन्होने कहा कि सामुदायिक भवन बरी के बन जाने से बरी गांव व इसके आस-पास के गांव के लोग लाभन्वित होंगे।
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार जनजातीय जिला किन्नौर के चहुंमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध रही है। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में किन्नौर जिले के प्रवास के दौरान जिले के सर्वांगिण विकास के लिए 53 करोड़ 78 लाख रुपये की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए गए जो प्रदेश सरकार की जनजातीय क्षेत्रों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। प्रदेश में आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आरंभ की गई किसी न किसी योजना से लाभान्वित न हुआ हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में किन्नौर जिला में हर क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हुआ है तथा विकास के कई क्षेत्रों में आज किन्नौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बनकर उभरा है।
सूरत नेगी ने कहा कि जिले में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान विभिन्न पंचायतों व गांव में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से 19 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है जबकि इस वित्त वर्ष के दौरान 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में एकीकृत बागवानी मिशन के तहत गत साढ़े चार वर्षों के दौरान स्प्रेयर, टिल्लर, मौन-पालन, क्षेत्र विस्तार फल व सब्जी व पैंकिग शैड स्थापित करने के लिए 1223 बागवानों को 1 करोड़ 76 लाख 48 हजार रुपये का उपदान दिया गया। राष्ट्रीय विकास कृषि योजना के तहत 261 बागवानों को 47 लाख 78 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के तहत आई.आर.डी.पी के तहत 1119 परिवार लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि जिले के लिए भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा 50 करोड़ रुपये का कल्स्टर विकास कार्यक्रम स्वीकृत किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल निचार के अध्यक्ष संजय नेगी, हथकरघा एवं हस्तशिल्प बोर्ड के निदेशक बलदेव, पंचायत समिति निचार की अध्यक्षा राजवंती, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा देवी, जिला भाजपा महामंत्री योगराज, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण, ग्राम पंचायत बरी की प्रधान छुनित डोलमा व उपप्रधान ज्ञान सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।