हिम न्यूज़, कुल्लू : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने जानकारी दी है कि 11 /0.415 केवी 400केवीए सब स्टेशन आउटर अखाड़ा की एलटी लाइनों की मरम्मत व रखरखाव हेतु दिनांक 26 /02/ 2023 रविवार को प्रातः 10:00 से शाम 2:00 बजे तक आउट अखाड़ा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।