हिम न्यूज़ रिकांगपिओ। विल्स व्यापार मण्डल क्लब रिकांगपिओ द्वारा पुलिस मैदान रिकांगपिओ में आयोजित 14 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में सनराईज क्रिकेट टीम चगांव ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया ।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला परिषद सदस्य खबांगी बार्ड हितेश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्लब को 40 हजार रुपए प्रोत्साहन राशी दी। इस अवसर उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा वर्ग को सही दिशा में ले जाने के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से युवा वर्ग को बड़े मंच पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है । वहीं क्लब प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि इस 14 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न क्षेत्रों की कुल 38 टीमों ने भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाईनल मैच विल्स व्यापार मण्डल रिकांगपिओ व सनराईज क्रिकेट टीम चगांव के बीच हुआ जिसमें विल्स व्यापार मंडल रिकांगपिओ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में सात विकेट खोकर 84 रन बनाए जबकि सनराईज क्रिकेट टीम चगांव ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर 85 रन बनाकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।
इस प्रतियोगिता में सनराईज क्रिकेट टीम चगांव के बॉबी डेरयान को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया जबकि मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब विल्स व्यापार क्लब रिकांगपिओ टीम के राज दीपक को दिया गया जिन्होंने 9 मैचों में 137 रन व 7 विकेट लिए।
अंत मे मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।