Breaking
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन         लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियों और परिवारवादी शक्तियों के बीच : बिंदल         एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में रिक्त सीटों के लिए 5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा         एग्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर एक जून तक प्रतिबंध: अमरजीत सिंह         एसडीएम अर्की यादविन्द्र पाल की अध्यक्षता में स्वीप टीम अर्की ने लगाया मतदाता जागरूकता शिविर         मतदाता सूची में नाम ढूंढना और नाम दर्ज करवाना हुआ आसान : डीसी         तकनीकी विवि ने बढ़ाई एचपीसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि         कांग्रेस पार्टी विकास, पर्यटन, गरीब, महिला, युवा, किसान, बागवान विरोधी : बिंदल         प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन : नरेश चौहान           सी-विजिल ऐप पर करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत: डीसी         राम नवमी पर राज्यपाल ने जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की         कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हो चुके जयराम ठाकुर : कर्नल धनी राम         कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम         हिमाचल में महिलाओं से किए अपने ही वादे से मुकरी कांग्रेस: अनुराग ठाकुर         डाक मतपत्र से वोट डाल सकेंगे आवश्यक सेवाओं में लगे मतदाता: डीसी         बैलेट पेपर एवं पोस्टल बैलेट पेपर प्रिंट करने के संबंध में बैठक आयोजित         उपायुक्त ने बीडीओ टूटू अनमोल को यूपीएससी परीक्षा पास करने पर दी बधाई         आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती         अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से         अपनी खीज मिटाने में जुटे कांग्रेस नेता - बिंदल

सनराईज क्रिकेट टीम चगांव ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

हिम न्यूज़ रिकांगपिओ। विल्स व्यापार मण्डल क्लब रिकांगपिओ द्वारा पुलिस मैदान रिकांगपिओ में आयोजित 14 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में सनराईज क्रिकेट टीम चगांव ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया ।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला परिषद सदस्य खबांगी बार्ड हितेश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्लब को 40 हजार रुपए प्रोत्साहन राशी दी।  इस अवसर उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा वर्ग को सही दिशा में ले जाने के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से युवा वर्ग को बड़े मंच पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है ।  वहीं क्लब प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि इस 14 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न क्षेत्रों की कुल 38 टीमों ने भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाईनल मैच विल्स व्यापार मण्डल रिकांगपिओ व सनराईज क्रिकेट टीम चगांव के बीच हुआ जिसमें विल्स व्यापार मंडल रिकांगपिओ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में सात विकेट खोकर 84 रन बनाए जबकि सनराईज क्रिकेट टीम चगांव ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर 85 रन बनाकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।
इस प्रतियोगिता में सनराईज क्रिकेट टीम चगांव के बॉबी डेरयान को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया जबकि मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब विल्स व्यापार क्लब रिकांगपिओ टीम के राज दीपक को दिया गया जिन्होंने 9 मैचों में 137 रन व 7 विकेट लिए।
अंत मे मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।