हिम न्यूज़ हमीरपुर । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू जिला हमीरपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार सुनील शर्मा बिट्टू सोमवार रात को हमीरपुर पहुंचेंगे। वह मंगलवार सुबह 6 से 10 बजे तक स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ नादौन खंड के डायरिया प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।
करीब 11 बजे वह ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसी दिन दोपहर बाद साढे तीन बजे वह नादौन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बुधवार और वीरवार को भी सुनील शर्मा बिट्टू स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सुबह 9 बजे से नादौन खंड के डायरिया प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।