हिम न्यूज़,कुल्लू -मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, वन,पर्यटन एवं परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज भुट्टी व शालंग के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठ शाला भुट्टी में पारितोषिक समारोह की अध्यक्षता करते मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन, वन व परिवहन ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे एक- एक राजीव ग़ांधी मॉडल स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू के मोहाल में इसके लिए भूमि का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही। गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। धीरे-धीरे सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बजट की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि अब रविवार को भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बसे चलेगी।
उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि कड़ी मेहनत मेहनत करें। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षकों की विद्यार्थियों का भविष्य सुधारने में अहम भूमिका रहती है उन्होंने शिक्षकों से समर्पण की भावना से कार्य करने कार्य करने का आग्रह किया। प्रिंसिपल देवा ठाकुर तथा पीज के प्रिंसिपल सतपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को समानित किया।