नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री ने बता दिया उन्हें नहीं प्रदेश की चिंता : बिंदल

हिम नन्यूज़, शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से आग्रह किया था कि हिमाचल के हितों की बात है, हम अपना पक्ष नीति आयोग के सामने अच्छे से रख पाएं इसलिए बैठक में जाते लेकिन आज उस बैठक में मुख्यमंत्री का न जाना ये हिमाचल के हितों के साथ अन्याय है, हिमाचल के हितों पर कुठाराघात है और शायद हिमाचल के इतिहास में ये पहली बार हुआ होगा। 

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि ऐसा प्लेटफाॅर्म जहां सभी प्रदेशों की चर्चा होनी है और वहां पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कार्यों के लिए धन किस प्रकार से आबंटित होगा और प्रदेश का भविष्य किस प्रकार आगे बढ़ेगा उसकी चर्चा होनी है उसमें मुख्यमंत्री का भाग न लेना दुखदायी है और कष्टकारक है। सही अर्थों में कहा जाए तो मुख्यमंत्री का हिमाचल के साथ यह अन्यायपूर्ण रवैया है।