सुक्खू सरकार का बजट दिशाहीन और जनविरोधी: राकेश जम्वाल

हिम न्यूज़ शिमला। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के बजट 2025-26 को दिशाहीन, भ्रामक और जनता के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश को अर्थिक संकट में धकेलने और विकास कार्यों को ठप करने वाला है।

कर्ज बढ़ा, लेकिन विकास ठप

राकेश जम्वाल ने कहा कि सुक्खू सरकार ने बीते दो वर्षों में जितना कर्ज लिया है, वह जयराम सरकार के पूरे पांच साल के कार्यकाल में लिए गए कर्ज से अधिक है। बावजूद इसके कोई नई विकास परियोजना शुरू नहीं हुई, न कोई नया संस्थान खोला गया, और न ही युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियां

चुनाव के समय महिलाओं को ₹1500 देने, युवाओं को रोजगार देने और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने की गारंटी देने वाली सुक्खू सरकार आज अपने वादों से पूरी तरह मुकर गई है। जनता को केवल बजट के आंकड़ों के खेल में उलझाया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई राहत नहीं दी जा रही।

हिमकेयर और सहारा योजना पर संकट

भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई हिमकेयर योजना और सहारा योजना को सुक्खू सरकार ने अव्यवस्थित और संकटग्रस्त बना दिया है।हिमकेयर योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज बंद कर दिया गया, जिससे हजारों गरीब मरीज प्रभावित हो रहे हैं।सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को मिलने वाली ₹3000 की मासिक सहायता समय पर नहीं मिल रही है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं।

खेल और स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के दो वर्षों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं, अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बंद किया जा रहा है।सुंदरनगर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण 80% पूरा होने के बावजूद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

मंडी जिला के साथ भेदभाव

मंडी जिले, जिसे देवभूमि और छोटी काशी कहा जाता है, के विकास कार्यों को रोक दिया गया है।जयराम सरकार की महत्वाकांक्षी “शिवधाम परियोजना” पर कोई काम नहीं हुआ।पर्यटन को बढ़ावा देने की बजाय सरकार ने मंडी को अनदेखा किया। राकेश जम्वाल ने कहा कि सुक्खू सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उपचुनावों में 10 में से 9 सीटें भाजपा को मिली थी परंतु आने वाले समय में 10/10भाजपा के खाते में जाएगी। जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। जनता 2027के चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार बैठी है।